amit agrawal blogger amit agarwal salary amit agarwal blog amit agarwal net worth amit agarwal age amit agarwal amit agarwal biography in hindi kto100
![]() |
Amit Agrawal |
अमित अग्रवाल Indian Blogging जगत में Top Blogger हैं। अमित सन 2004 से Blogging कर रहे हैं। वैसे तो अमित ने कई बेहतरीन वेबसाइट्स बनाई है पर डिजिटल इंसपिरेशन http://www.labnol.org अमित अग्रवाल का मुख्य ब्लॉग है।
पुरा नाम (name): अमित अग्रवाल
जन्म (age) : 7 oct 1974
गृह निवास (home) : आगरा शहर, उत्तर प्रदेश
Net worth : $417 Million dollars as of 1 sep 2021
Most Websites: Dictation.io,Hundredzeros.com, Zerodollarmovies.com,
Talltweets.com, Digitalinspiration.com, Indianbloggers.org,Podgallery.org
अमित अग्रवाल ब्लॉगर biography -
अमित अग्रवाल आगरा शहर, उत्तर प्रदेश में रहते हैं और अपने घर में बने ऑफिस से ही काम करते हैं। ब्लॉगर अमित अग्रवाल ने IIT रुड़की से कंप्युटर साइंस में इंजीनियरिंग की है। ब्लॉगिंग की दुनिया में आने से पहले वे Goldman Sachs जैसे कंपनियों के लिए काम कर चुके हैं। 2004 में उन्होंने अपनी कॉर्पोरेट जॉब को छोड़कर इंडिया के पहले प्रोफेशनल ब्लॉगर बनने का निर्णय लिया।
इन Topic पर देते है जानकारी -
अमित अग्रवाल Labnol.org ब्लॉग में Technology, Internet, Blogging आदि से जुडी हुई जानकारियों पर लिखते हैं। Amit Agarwal का ये ब्लॉग दुनिया भर में Best 100 टेक्नोलॉजी ब्लॉग की सूची में आता है। शायद ही कोई ऐसा Indian Blogger होगा जो अमित अग्रवाल के नाम से अपिरिचित होगा।
Amit Agarwal Earning (कमाई) -
अमित अग्रवाल एक ऐसे ब्लॉगर है जो अकेले अपनी सभी वेबसाइट्स का संचालन करते हैं व Google Adsense और अन्य माध्यमों की मदद से साल में करोड़ो की कमाई करते हैं। इनकी वेबसाइट्स का ये जलवा है कि महीने में 50 से 60 लाख लोग इनके वेबपेज देखते हैं।
COMMENTS